राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रत्याशियों की सूची का दिन, भाजपा-कांग्रेस के बाद बसपा ने भी जारी की सूची, बसपा ने 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, बसपा अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने की घोषणा, भरतपुर से गिरीश चौधरी, आमेर से मुकेश शर्मा, कामां से शकील खान, महुआ से बनवारी मीणा, टोडाभीम से रामसिंह मीणा, सपोटरा से कल्लू उर्फ विजय, गंगापुर से रंगलाल मीणा, नीमकाथाना से गीता सैनी, हिंडौन से अमर सिंह बंशीलाल, बांदीकुई से भवानी सिंह के स्थान पर टिकट बदलकर उमेश शर्मा को दिया टिकट