राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, आदर्श नगर से उमर दराज को बनाया अपना प्रत्याशी, डेगाना से गणेश मीना, सादुलशहर से गुरविंदर कौर बरार, करणपुर से सुखविंदर सिंह, कठूमर से सुनील बैरवा, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, नावां से गजेंद्र सिंह कुकनवाली, पीलीबंगा से वीरेंद्र मेघवाल, अलवर ग्रामीण से महावीर राजोरिया, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से नंदलाल मीणा, टोडाभीम से आशाराम मीणा, पुष्कर से अक्षय राज, डीडवाना से रामनिवास रायल, आसींद से राना खान, बूंदी से किशनलाल मीणा, अंता से ओम गोचर को बनाया अपना प्रत्याशी