राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 26 प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, संगारिया से संदीप सारन, हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक, चूरू से संजय खान, झुंझुनू से रशीद खान, दांतारामगढ़ से भूधराम जाट सांगानेर से दाढीच, किशनगढ़ बस से चरण सिंह यादव, देखें पूरी लिस्ट..