राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने 23 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, गंगानगर से डॉक्टर हरिश रहेजा, रायसिंहनगर से धनाराम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र महावर, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा, नीमकाथाना से महेंद्र मांड्या, श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा, आमेर से पी एस तोमर, विद्याधर नगर से संजय बियानी, बगरू से रितु सांवरिया, मुंडावर से अनीता चौधरी, थानागाजी से कैलाश मीणा, वैर से चरण दास जाटव, बयाना से मुकेश टाइगर, निवाई से महेश कुमार महेशी, देवली उनियारा से डॉक्टर राजेंद्र सिंह मीणा, गोगुंदा से हेमाराम मील, उदयपुर से मनोज लबाना, डूंगरपुर से देवेंद्र कटारा, आसपुर से मुकेश कुमार, चौरासी से शंकर लाल आमलिया, कुशलगढ़ से विजय सिंह मैदा को आम आदमी पार्टी ने दिया टिकट