Politalks.News/Rajasthan/NigamChunav. जयपुर में हैरिटेज और ग्रेटर सहित दोनों नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए सियासी घमासान जारी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों ने अपने अपने बोर्ड बनाने का दावा किया है. गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर निगम हैरिटेज में हमारा बोर्ड और महापौर बनना तय है, साथ ही मीडिया के सामने अपने पार्षदों की परेड कराई. खाचरियावास ने कहा कि सभी 8 निर्दलीय पार्षद भी हमारे साथ है. 10 नवंबर को पूरे 55 पार्षद मिलकर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेंगे और पार्टी का बोर्ड बनवाएंगे. साथ ही 28 मुस्लिम पार्षदों ने भी कहा कि हम एकजुट है.
इधर मुस्लिम पार्षदों के डैमेज को कंट्रोल करते हुए विधायक अमीन कागजी ने प्रोग्रेसिव मुस्लिम फोरम को बीजेपी का प्रायोजित संगठन बताया. वहीं कांग्रेस की बयानबाजी और आरोपों पर बीजेपी के दिग्गज नेता अरूण चतुर्वेदी ने पलटवार किया. बता दें, मेयर पद के लिए चुनाव मंगलवार को जबकि डिप्टी मेयर के लिए मतदान बुधवार को होंगे. मतदान के बाद मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.
इससे पहले खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि निकाय चुनावों में जनता ने भाजपा को आईना दिखाया है. पूरे राज्य में हाथ का परचम फैलाया है. इस बीच कांग्रेस के चार विधायकों ने कूकस स्थित होटल जय बाग पैलेस में मीडिया के सामने कांग्रेस के 55 पार्षदों की परेड कराई. वहीं बीजेपी नेता अरूण चतुर्वेदी ने कांग्रेस के सभी आरोपों को महज एक बयानबाजी बताया.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी अपनी स्वीकार क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने विजन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर बीजेपी झूठ बोल रही है. हमारे पास हैरिटेज नगर निगम में पार्षदों की संख्या पूरी है. हैरिटेज में हमारी जीत तय है और ग्रेटर नगर निगम में भी हम धमाका कर सकते हैं. हमने बहुमत को आज सबके सामने रखा है. हम सभी कौमों को साथ लेकर चलते है. खाचरियावास ने कहा कि जो चंद लोग मुस्लिम महापौर होने की मांग उठा रहे है, वे बीजेपी का महापौर बनाना चाहते है.
यह भी पढ़ें: मेयर चुनाव में राजेंद्र राठौड़ ने लगाए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप तो मंत्री धारीवाल ने किया पलटवार
इधर, केबिनेट मंत्री खाचरियावास ने दावा किया कि सभी 55 वोट कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को मिलेंगे. हम चुनाव जीतकर आम आदमी की समस्या को दूर करने के लिए जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने हमें फ्री हैंड दिया है जबकि बीजेपी में उनके ही विधायकों को भी चुने गए पार्षदों की बाड़ेबंदी में नहीं घुसने दिया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी के सिंबल की कोई वेल्यू नहीं है.
वहीं बीजेपी पर निशाना लगाते हुए मुख्य सचेतक और हवामहल से कांग्रेस विधायक और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा ने जयपुर हैरिटेज में निर्दलीय कुसुम यादव पर दांव खेला है. कुसुम यादव को 3 घंटे में भी सिंबल नहीं पहुंचा पाए. जोशी ने कहा कि कुसुम यादव अपने आत्मसम्मान की रक्षा नहीं कर सकती तो जयपुर के आत्मसम्मान की रक्षा क्या करेगी. जोशी ने सौम्या गुर्जर पर भी निशाना साधा. महेश जोशी ने कहा कि महेश जोशी ने कहा कि नगर निगम ग्रेटर में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौम्या गुर्जर ने खुद बयान देकर कहा है कि उनके पति पर दर्ज सभी मामलों में FR (फाइनल रिपोर्ट) लगी है. FR तो धनबल बाहुबल के आधार पर कोई भी लगवा सकता है.
महेश जोशी बोले कि बीजेपी के पार्षद ग्रेटर निगम में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे और महापौर पद की बाहरी प्रत्याशी डॉ.सौम्या गुर्जर के पक्ष में वोट नहीं करेंगे. जोशी ने सौम्या गुर्जर पर आरएसएस के पावर सेंटर भारती भवन से टिकट दिलवाने का आरोप भी लगाया, साथ ही बीजेपी के नेताओं को लेकर कहा कि ये पार्टी का तोता बनकर चुनाव में काम कर रहे हैं. जोशी ने ये भी कहा कि हैरिटेज में भाजपा के नेता ही अपने मेयर प्रत्याशी पर आरोप लगा रहे हैै. भाजपा प्रत्याशी का दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम हैं. ऐसे पार्षद को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने जनता के साथ धोखाधड़ी की है.
यह भी पढ़ें: विकट स्थितियों के बीच सीएम गहलोत ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर दिया बोनस का तोहफा
महापौर पद पर मुस्लिम प्रत्याशी की मांग को लेकर हो रहे विरोध पर किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा कि सब लोगों ने मिलकर मुनेश गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के प्लेटफॉर्म पर ही महापौर का प्रत्याशी तय हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रोग्रेसिव मुस्लिम फोरम भाजपा का प्रायोजित संगठन है
दूसरी ओर, बीजेपी के पूर्व मंत्री और दिग्गज़ नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले अपनी गिरेबां में झांके. जो मुस्लिम समाज उनके साथ रहा, उसके साथ क्या किया. अरुण चतुर्वेदी ने हैरिटेज में बीजेपी के बोर्ड बनने का दावा किया. वहीं भारती भवन को लेकर खाचरियावास के बयान पर चतुर्वेदी ने कहा कि हर चीज में आरएसएस पर आरोप लगाना इनकी आदत है. बीजेपी एक स्वतंत्र संगठन है और स्वतंत्र रुप से अपने फैसले लेती है.