बहरोड़ के पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी, देखें पूरा मामला

baljeet yadav
baljeet yadav

राजस्थान में एक बार फिर हुई ED की एंट्री, बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जयपुर समेत तीन जिलों में चल रही है ED की कार्रवाई, जानकारी के अनुसार जयपुर में 8 जबकि दौसा और अलवर में 1-1 स्थानों पर चल रही है कार्रवाई, यह छापेमारी बलजीत यादव की फर्म पर घटिया सामान आपूर्ति के आरोपों के चलते की गई है. इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने शुरू की जांच और अब संबंधित स्थानों पर चला रही है तलाशी अभियान, मिली जानकारी के अनुसार विधायक व उनसे जुड़े कुछ लोगों पर आरोप है कि इनकी कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूल के अंदर विधायक कोष से सामान की आपूर्ति में किया था बड़ा घोटाला, सरकारी स्कूल के अंदर क्रिकेट सामान वितरित किया था, जिसमें 3.72 करोड़ रुपए का हुआ था घोटाला, इस संबंध में पहले एसीबी में दर्ज किया गया केस, आरोप है कि विधायक कोष का दुरुपयोग कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई गई, वही बहरोड़ में बलजीत यादव के ठिकानों पर किसी तरह की कोई हलचल नहीं मिली है देखने को, बता दें निर्दलीय विधायक रहते हुए बलजीत यादव ने अशोक गहलोत सरकार को दिया था समर्थन

Leave a Reply