विधानसभा में किरोड़ी मीणा के फोन टेपिंग की गूंज, कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

428e1d90 eb2c 45f2 8e4c 2140639e464f
428e1d90 eb2c 45f2 8e4c 2140639e464f

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मंत्री किरोड़ी मीणा ने लगाए अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप, वही इसे लेकर विधानसभा में आज विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी, विपक्ष ने इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस्तीफे की मांग की, इसके साथ ही विपक्षी सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- यह गंभीर मामला है, सरकार के एक मंत्री ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर लगाया है आरोप, वही इसके बाद सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने और अन्य मंत्रियों ने प्रतिबद्ध करते में कहा- प्रश्नकाल को डिस्टर्ब नहीं करें प्रश्नकाल चलने दे, जोगेश्वर गर्ग ने कहा- पहले भी टेलीफोन टैपिंग हुआ, आपके डिप्टी सीएम ने आपके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाया था फोन टैपिंग का आरोप, इसके बाद टीकाराम जूली ने कहा- इस वजह से कर रहे हैं कि हमारे समय में फोन टैपिंग हुआ तो फोन टैपिंग करवा रहे हैं, वही इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी केआर दी शुरू, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य सदस्य काली पट्टी बांधकर पहुंचे सदन में, वही विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजनलाल इस्तीफा दो के कर रहे है नारेबाजी, विपक्षी विधायक सदन की वेल में पहुंचकर कर रहे नारेबाजी

Google search engine

Leave a Reply