Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'...'नकारा निकम्मा और गद्दार' कहकर काम नहीं चलाता बल्कि...' गहलोत के बयान...

‘…’नकारा निकम्मा और गद्दार’ कहकर काम नहीं चलाता बल्कि…’ गहलोत के बयान पर कन्हैयालाल चौधरी का पलटवार

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने किया पलटवार, आज गहलोत ने मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान कि मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, यह संभव नहीं इस पर कसा था तंज, अब मंत्री कन्हैयालाल ने किया जोरदार पलटवार, मंत्री ने कहा- अशोक गहलोत साहब जनता सब जानती है आप परेशान क्यों हैं? आपको चिंता है कि कहीं लोकसभा चुनाव में आपके पुत्र की हार के बाद आपकी राजनीति सिमट न जाए, तो बयानों पर बयान देकर अपने आप को चर्चाओं में रखना चाहते हैं, कन्हैयालाल चौधरी ने आगे कहा- दूसरी आपको यह भी चिंता है कि कहीं जल जीवन मिशन में आपकी सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी अब और ज्यादा पोल न खुले, क्योंकि आपकी सरकार के पेयजल (JJM) भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले जो उजागर हो रहे हैं, और हां आपकी सरकार के दौरान जिन कमाऊ ठेकेदारों को आप गोद मे खिला रहे थे उनकी पोल भाजपा सरकार में खुल रही है और उनके खिलाफ कार्यवाही भी है जारी, आगे मंत्री ने कहा- जल प्रबंधन को लेकर हमारी सरकार बेहद गंभीर है आपके द्वारा जल महकमे का जो सत्यानाश किया गया था उसे सुधारने में तो हम अनवरत कार्यरत हैं ही, साथ ही प्रदेश परिवार के लिए पेयजल की व्यवस्था करने में हम जी जान से जुटे हुए हैं, और हां बालाजी महाराज के जल्दी ही सुंदरकांड के पाठ भी करवाऊंगा, जिससे कि बालाजी महाराज प्रसन्न हो और राजस्थान में जमकर बारिश भी हो, बालाजी महाराज पर विश्वास है कि आपको भी देंगे सद्बुद्धि, किसान का बेटा और BJP कार्यकर्ता हूँ “नकारा निकम्मा और गद्दार” कहकर काम नहीं चलाता बल्कि मेहनत के साथ बालाजी महाराज को रखता हूँ याद

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img