नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर दी जानकारी, निजी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं द्वारा टैरिफ प्लान में वृद्धि को लेकर हनुमान बेनीवाल ने पूछे थे संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी से सवाल, वही मंत्री ने सांसद बेनीवाल के सवालों का दिया जवाब, हनुमान बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया- आज लोक सभा में निजी टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा बढ़ाई गई टैरिफ के कारण देश की जनता पर पड़े 35 हजार करोड़ रुपए के अतिरिक्त बोझ से जुड़ा मेरा सवाल सूचीबद्ध था, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो इन्फोकॉम और वोडाफोन आइडिया द्वारा 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि कर दी गई ,सरकार के जवाब यह स्पष्ट हो गया कि निजी कम्पनियों की मनमर्जी पर भारत सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है ,सरकार को टैरिफो की विनियामक सिद्धांतों के अनुपालन की जांच करने की जरूरत है ताकि इन कंपनियों की मनमर्जी पर लगाम लगे | संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी द्वारा दिए गए जवाब की प्रति आपके साथ कर रहा हूं साझा