राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, दौसा से विधायक बनते ही डीसी बैरवा ने दिखाए तेवर, उपचुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस में पार्टी के अंदर का विवाद आया सामने, सचिन पायलट के करीबी और दौसा से विधायक डीसी बैरवा ने दिया ऐसा बयान जिसकी अब होने लगी चर्चा, विधायक बैरवा ने खुद के सम्मान समारोह में बड़ा बयान देते हुए कहा- चुनाव में कई लोगों ने मांगा था टिकट, लेकिन पार्टी को देना था एक ही, इसके बाद कई लोग बैठ गए घर में, कांग्रेस मजबूत है, उनके बिना भी जीत गए, कांग्रेस के पास नहीं है कार्यकर्ताओं की कमी, विधायक बैरवा ने जिलाध्यक्ष से आगे कहा- पार्टी के साथ रहकर गद्दारी करने वालों को निकाल दो या हम निकालेंगे, कई लोग छह माह में ही गद्दारी करने लग गए, संगठन को बनाया जाए मजबूत, आगामी समय में पंचायतराज और निकाय के चुनाव आने वाले हैं और वो लोग फिर मांगेंगे टिकट, चुनाव में जो मेरे साथ रहे, वे भगवान बराबर है और जो नजरों से उतर गए वे नहीं होंगे बर्दाश्त, वही आज बैरवा ने विधायक बनने के बाद जयपुर में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट से भी कि है मुलाकात