प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जब किरोड़ी लाल मीणा से सवाल पूछा कि दोसा में सचिन पायलट का दबदबा है दौसा उनका गढ़ माना जाता है? इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- दोसा पायलट साहब का भी गढ़ है और हमारा भी, इसके साथ ही किरोड़ी मीणा ने यह भी कहा कि सचिन पायलट के साथ हमारे रिश्ते अच्छे है, उनके पिता जी के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते थे, बीजेपी नेता ने आगे कहा- लेकिन उन्होंने प्रतिष्ठा का सवाल बनाया था, पूरी कांग्रेस ने बनाया था, डोटासरा, अशोक गहलोत, पायलट साहब भी गए थे, सबने यह तय किया कि हमारी सत्ता को आउट करने वाला किरोड़ी लाल है, चाहे बाकि की सब सीट हार जाए लेकिन दौसा की सीट नहीं जितने देनी है, यह था कांग्रेस का फैसला, तो उन्होंने भी जोर लगाया, वही अब किरोड़ी लाल मीणा का यह बयान सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल