भजनलाल सरकार के इस मंत्री से भिड़ी कांग्रेस की ये महिला विधायक, हुई तीखी नोक झोंक, देखें वीडियो

MLA Indira Meena angry at minister Hiralal Nagar
MLA Indira Meena angry at minister Hiralal Nagar

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और कांग्रेस विधायिका इंदिरा मीणा के बीच हुई तीखी नोक झोंक, समीक्षा बैठक में हुआ बवाल, बैठक में विधायक इंदिरा मीणा ने जिस मुद्दे पर हो रही थी चर्चा उसका फाड़ दिया कागज, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कहा- मंत्री जी आप पहले की और अभी की बात कर रहे हो, आप मुद्दे की बात नहीं कर रहे हो? भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, आप बात उल्टी कर रहे हो तो फिर मैं क्या करूं आपका? वही इस पर कांग्रेस विधायक को मिलता है जवाब, ‘ये जो ठेकेदारी प्रथा थी, ये पिछले समय की थी, इसे हम बंद कर रहे हैं, जो अशोक गहलोत ने और आपने दलाली मचा रखी थी, उसे हम कर रहे हैं बंद, वही इसके तुरंत बाद कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने अंत में कागज फाड़ दिए और मीटिंग से निकल गईं बाहर

Google search engine

Leave a Reply