किरोड़ी लाल मीणा का एनकाउंटर करवाना चाहती थी कांग्रेस- MLA गोपाल शर्मा, देखें वीडियो

mla gopal sharma on kirodi lal meena
mla gopal sharma on kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जयपुर के सिविल लाइन से विधायक गोपाल शर्मा का बड़ा खुलासा, आज विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा- किरोड़ी लाल मीणा जी से पूछा जाए कि क्या कांग्रेस उनका एनकाउंटर करवाना चाहती थी या नहीं, क्या उनके लोगों पर गोलियां चली की नहीं, क्या सारे बीजेपी के विधायकों ने थाने में बैठकर उनकी रक्षा की थी की नही? इतना ही नहीं विधायक गोपाल शर्मा ने आगे कहा- किरोड़ी लाल मीणा जैसा नेता अपने समाज के अंदर सदियों में पैदा होता है, वह साधारण व्यक्ति नहीं है, कांग्रेस ने इमरजेंसी ने अंदर उनको मार-मार कर ऐसी इस्तिति पैदा कर दी है आप उनके दर्द को झांक कर के देखिए, सर्दी के अंदर वह करवट भी नहीं बदल सकते, देखें पूरा वीडियो

Google search engine

Leave a Reply