राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, सचिन पायलट को लेकर पीसीसी की बैठक में हुआ बड़ा हंगामा, कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बैनर पर राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का फोटो नहीं होने के मुद्दे पर सोमवार को हुआ जोरदार विवाद, विभा माथुर और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक, पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की नातिन है विभा माथुर, सचिन पायलट की कट्टर समर्थक भी मानी जाती है विभा माथुर, विभा माथुर ने बैनर पर सचिन पायलट की फोटो नहीं होने पर एतराज जताया तो इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- पोस्टर पर फोटो लगे हैं प्रोटोकॉल के तहत, डोटासरा के इस बयान पर विभा माथुर ने भड़कते हुए कहा कि आप कैसे बोल सकते हैं ऐसा, इस पर डोटासरा ने कहा आप बैठ जाइये आपसे नहीं हो रही है बात, इसके बाद विभा माथुर ने जवाब देते हुए कहा- हमारी चार पीढ़ियां जुड़ी है कांग्रेस से, आप इस तरह से नहीं कर सकते हैं बात, वहीं इस पूरे मामले को लेकर डोटासरा ने कहा- यह हमारा है अंदरूनी मामला, उनको (विभा माथुर) जो कहना था उन्होंने कह दिया हमको जो सुनना था हमने भी सुन लिया, उनकी भावनाएं थी उन्होंने कह दी