धारीवाल, जोशी और राठौड़ पर फंसा पेच, CEC में क्यों उखड़े राहुल, देखें पूरी खबर

congress
congress

राजस्थान में कांग्रेस के बाकी बचे 124 प्रत्याशियों के नाम पर दिल्ली में कसरत जारी, बीते दिन दिल्ली में आयोजित हुई सीईसी की बैठक, सूत्रों की मानें तो बैठक में राहुल गांधी हुए कांग्रेस नेताओं से हुए नाराज, आपको बताते है CEC बैठक की इनसाइड स्टोरी…! क्या राहुल की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे गोगोई ? राहुल ने अपने विश्वस्त को सौपी थी अहम जिम्मेदारी, लेकिन कट-कॉपी-पेस्ट लिस्ट से उखड़े राहुल गांधी ! कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से राहुल हुए ‘हैरान’,
दूसरे दलों और निर्दलीयों का नाम लिस्ट में होना रही नाराजगी की असल वजह !, सियासी संकट के समय सरकार बचाने वालों के टिकट पर अड़े गहलोत, वहीं शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का फैसला छोड़ा गया आलाकमान पर, इसके साथ ही उदयपुर से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ और सिवाना से मानवेन्द्र के नाम पर बनी सहमति, सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की रिपोर्ट में एंटी इनकंबेंसी वाले नाम आने के बाद, राहुल गांधी ने उनसे रणनीति से जुड़ा किया सवाल, करीब तीन दर्जन विधायकों के खिलाफ उनके क्षेत्र में नाराजगी का पार्टी के सर्वे में हुआ था जिक्र, ऐसे में पैनल में उनके नाम को लेकर राहुल गांधी की देखने को मिली नाराजगी भी, पार्टी लगातार इन सीटों पर युवा चेहरों को तलाश रही है विकल्प के रूप में, आज एक बार फिर इन तमाम सीटों पर नए सिरे से होगी चर्चा

Google search engine

Leave a Reply