कांग्रेस की लिस्ट में पायलट कैंप पड़ा गहलोत पर भारी! इन नेताओं को मिला टिकट, देखें लिस्ट

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, राजस्थान से 10 उम्मीदवारों के नाम है लिस्ट में शामिल, वहीं प्रदेश की राजनीति में होने लगी अब एक चर्चा कि गहलोत-पायलट कैंप से किसका पलड़ा है भारी, कांग्रेस ने पहली लिस्ट में गहलोत-पायलट कैंप को किया है बैलेंस, लेकिन कुछ सियासी जानकार कह रहे ‘पायलट’ कैंप ने मारी है बाजी, बात करें गहलोत कैंप कि तो गहलोत कैंप से वैभव गहलोत, उदयलाल आंजना, गोविंद मेघवाल, वहीं बात करें पायलट कैंप कि तो करण सिंह, हरीश मीणा, बृजेंन्द्र ओला, ललित यादव, संजना जाटव, हालांकि ताराचंद माने जाते हैं पायलट कैंप से, वहीं राहुल कस्वां को टिकट देना माना गया राजनीतिक मजबूरी

Google search engine

Leave a Reply