लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन के भीतर इस्तीफों का दौर शुरु हो गया है. राहुल गांधी खुद अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं. हालांकि आज इस मामले को लेकर उनसे पार्टी के दो बड़े नेताओं ने बात की है. इसके बाद भी राहुल गांधी मानने को तैयार नहीं है. अब इस्तीफे देने की पार्टी में लहर सी चल पड़ी है. महाराष्ट्र में पार्टी अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने लोकसभा चुनाव नतीजों के अगले ही दिन अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, झारखंड कांग्रेस चीफ अजय कुमार और असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने भी आज अपने इस्तीफे कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे हैं.

पंजाब में कांग्रेस का प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ बीजेपी के सनी देओल से चुनाव हार गए. हार के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी प्रकार, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है.

Leave a Reply