‘कंवरलाल मीणा की सजा माफ करने का कोई भी कदम उठाया, तो…’- गोविंद सिंह डोटासरा

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान, पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा के मामले को लेकर बोले डोटासरा, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से गोविंद सिंह डोटासरा ने पूछा सवाल, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी, क्या अपराधियों के ख़िलाफ़ यही आपकी जीरो टॉलरेंस नीति है? एक तरफ केंद्र में आपकी सरकार दागी नेताओं के लिए कानून लाने का दंभ भरती है, तो दूसरी ओर राजस्थान की भाजपा सरकार दागियों के दंड को दरकिनार कर उन्हें दोष-मुक्त करने की तैयारी में है, जानकारी में आया है कि सरकार सजायाफ्ता भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल, जिन पर 27 मुक़दमें दर्ज हैं, उनकी सजा माफ करने का प्रस्ताव गृह विभाग से राज्यपाल के पास भेज रही है। यह कदम इस बात का प्रमाण है कि भाजपा में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को बचाने एवं गले लगाने की परंपरा रही है, अगर भाजपा सरकार ने जेल में बंद पूर्व विधायक की सजा माफ करने का कोई भी कदम उठाया, तो वो ना केवल लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार होगा, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया के साथ खुला खिलवाड़ होगा, इस असंवैधानिक कार्य का कांग्रेस पार्टी पुरज़ोर विरोध करेगी

Google search engine