बीजेपी के इस नेता पर जमकर भड़के डोटासरा, देखें क्या कहा?

govind singh dotasara
govind singh dotasara

राजस्थान प्रेदश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के दिए विवादित बयान पर बोले डोटासरा, बीजेपी नेता जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर कही है अप्पतिजनक बात, उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में हैं नतमस्तक, इसके बाद बीजेपी नेता आ गए विपक्ष के निशाने पर, वही इस मामले में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा- भाजपा में सेना का अपमान करने की लगी है होड़, पहले कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए और अब पराक्रमी सेना व सैनिकों के लिए भाजपा का शर्मनाक एवं घटिया बयान आया है सामने, “देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं, डोटासरा ने आगे कहा- यह घटिया बयान मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री जगदीश देवड़ा का है, जिन्होंने अपनी ओछी मानसिकता और अपमानजनक शब्दों से सेना के शौर्य का किया है अनादर, लेकिन भाजपा ऐसे मंत्री को पद से हटाएगी नहीं, क्योंकि BJP नेताओं में सेना को कमतर बताकर अपमान करने और प्रधानमंत्री मोदी को सेना की शूरवीरता का क्रेडिट देने का मुकाबला चल रहा है, शर्मनाक

Google search engine