डोटासरा-जूली ने खड़गे से की मुलाकात, जल्द राजस्थान कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव !

8ce6638d 0012 4a34 bc82 e7ace2fa4d6b
8ce6638d 0012 4a34 bc82 e7ace2fa4d6b

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली का दिल्ली दौरा, डोटासरा और जूली ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई दोनों नेताओं की मुलाकात, राजस्थान कांग्रेस संगठन को लेकर हुई चर्चा, संगठन निर्मल सहित कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, काम नहीं करने वाले नेताओं की भी डोटासरा ने पार्टी अध्यक्ष खरगे को दी जानकारी, ऐसे में जल्द ही संगठन से कई पदाधिकारियों की हो सकती है छुट्टी, तो वही कल प्रभारी रंधावा के आवास पर हुई बैठक को लेकर भी दोनों नेताओं ने फ़ाइनल रिपोर्ट को पार्टी आलाकमान को सौंपा, वही हाल ही में PCC चीफ़ डोटासरा ने कई निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्षों को भेजें हैं कारण बताओ नोटिस, इस बैठक के बाद माना जा रहा है की जल्द राजस्थान कांग्रेस में देखने को मिल सकते है कई बड़े बदलाव

Google search engine