राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा के बाहर आज कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, विधानसभा के गेट के बाहर डमी विधानसभा लगाकर किया मॉक सेशन, इस मॉक विधानसभा में घनश्याम मेहर को बनाया गया डमी अध्यक्ष, कांग्रेस के अन्य विधायक सदन के बने सदस्य, इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कई सवाल पूछे, दलीलें दीं और हंगामा भी किया, इतना ही नहीं इस दौरान घनश्याम मेहर ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी का जमकर उड़ाया मजाक, इसके साथ ही बीजेपी विधायकों और नेताओं को लेकर भी उड़ाया मजाक, वही घनश्याम मेहर ने भाषण देते हुए कहा- इंदिरा जी के मामले में तो अटल बिहारी वाजपेई जी ने भी कहा था इंदिरा दुर्गा है, इंदिरा जी को बड़ा सम्मान अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिया था, बहुत सारे नेताओं ने उन्हें आयरन लेडी बताया था और वह ऐसी महिला थी पूरे विश्व में उनका आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था, घनश्याम मेहर ने आगे कहा- पर आज हमारे भारतीय जनता पार्टी के कुछ सदस्यों की बुद्धि में भांग पड़ गई, वह भांग खा कर आ जाते हैं, तो उसका क्या इलाज है, कुछ लोगों की बुद्धि खराब है, भांग वालों का इलाज मैं करूंगा उनकी मेडिकल जांच करा के
Home ब्रेकिंग न्यूज़ कांग्रेस विधायकों ने सड़क पर लगाई विधानसभा, अध्यक्ष देवनानी सहित भाजपा नेताओं...