राजस्थान में कांग्रेस के विधायक को मिली धमकी, मकराना से विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को मिली जान से मारने की धमकी, विधायक गैसावत ने मकराना थाने में रिपोर्ट करवाई है दर्ज, रिपोर्ट में गैसावत ने बताया- सोमवार को उनके मोबाइल फोन पर किसी राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू नामक युवक का आया फोन, युवक ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए की गाली-गलौज, इसके साथ ही नागौर आने पर मारपीट करने व मारने की दी धमकी, विधायक गैसावत ने कहा- जब विधायक को ही मिल सकती है धमकी, तो सोचिए अपराधियों के हौसले हैं कितने बुलंद, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी उन पर हुआ था जानलेवा हमला, पंचायत समिति मकराना की साधारण सभा की बैठक में उनसे की गई थी बदतमीजी, पुलिस के आने पर भी उनके साथ की गई धक्का मुक्की, उस मामले में भी अभी तक नहीं हुई है कोई कार्रवाई, अब फोन पर मारपीट करने की मिली है धमकी, विधायक गैसावत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- सरकार में विधायक को धमकी मिल जाना अब हो गई है आम बात, लेकिन यह है चिंता का विषय, जरा सोचिए आम आदमी की क्या हालत होगी, पुलिस को ऐसे मामलों को लेना चाहिए गंभीरता से