संसद परिसर में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की पर राजनीति लगातार गरमा रही है, धक्का-मुक्की कांड को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की गई है दर्ज, इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीते दिनों संसद की गरिमा को जिस तरह आहत किया गया उससे भाजपा का लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है, राहुल गांधी जी पर झूठी FIR दर्ज करवाकर भाजपा समझती है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के हमारे संकल्प को तोड़ देगी, तो यह उसकी गलतफहमी है, पायलट ने कहा- देश को एकता, समानता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले हमारे संविधान की रक्षा के लिए, बाबा साहेब के आदर्शों की रक्षा के लिए कांग्रेस अडिग होकर खड़ी है, जय संविधान