इस मामले को लेकर टीकाराम जूली भड़के भजनलाल सरकार पर, कहा-चुनाव पूर्व वादा किया कि…

tikaram jully big statement
tikaram jully big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा भजनलाल सरकार पर निशाना, बीजेपी को उनका किया वादा याद दिलाया कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने, कांग्रेस नेता ने कहा- भाजपा ने चुनाव पूर्व वादा किया कि बच्चों को स्कूल ड्रेस के लिए 1200 रु देंगे, भाजपा सरकार बनने पर दिए जा रहे हैं केवल 600 रु, इसमें भी जनरल और OBC वर्ग के गरीब बच्चों को छोड़ दिया गया, क्या जनरल और ओबीसी समुदाय में गरीब बच्चे नहीं हैं? कांग्रेस सरकार सभी बच्चों को 2 ड्रेस के कपड़े और सिलाई के लिए 200 रु. देती थी, 600 रु में दो जोड़ी ड्रेस कैसे आएगी? देखें टीकाराम जूली का वीडियो

Google search engine