राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल की चुनौती को स्वीकारा, कल सीएम भजनलाल ने कांग्रेस नेताओं को दिया था चैलेंज, वही आज कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने चैलेंज को किया स्वीकार, जूली ने कहा- माननीय मुख्यमंत्री जी,कल मैंने आपके भाषण का एक अंश मीडिया में देखा जिसमें आप कांग्रेस सरकार के 5 वर्ष और भाजपा सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल की तुलना कर खुलेमंच पर बहस की बात कर रहे थे, मैंने एवं हमारे कांग्रेस विधायक दल ने कई बार इसकी तुलना की है और आपसे सवाल पूछे हैं परन्तु आप और आपकी सरकार इसके बारे में जानकारी देने में असफल रहे हैं। अब आपने खुले मंच पर ऐसा करने की इच्छा जताई है, विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता होने के नाते मैं कांग्रेस सरकार एवं भाजपा सरकार के कार्यकाल के कार्यों की तुलना की आपकी यह चुनौती स्वीकार करता हूं, आप इसके लिए उचित समय, स्थान एवं माध्यम चुनकर सूचित करें, आइए इस मंच पर हमारी और आपकी सरकार के काम की तुलना कर जनता के सामने चर्चा करें