फोन टैपिंग और किरोड़ी मीणा को लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान, देखें क्या कहा?

sachin pilot on kirodi lal meena
sachin pilot on kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फ़ोन टैपिंग के आरोपों पर दिया बयान, जयपुर में आज मीडिया से बात करते हुए बोले सचिन पायलट, एक मंत्री ने ही अपनी सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया है आरोप, लेकिन, सरकार नहीं दे रही कोई जवाब, इतना ही नहीं, आरोप लगाने वाला मंत्री इस्तीफा देकर बैठे हुए हैं, लेकिन इस्तीफा नहीं हो रहा स्वीकार, पायलट ने आगे कहा- किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी का सरकार नही कर सकती हनन, चाहे कोई भी नागरिक हो, यदि वो सरकार का मंत्री हो और पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म से बोल रहे हो तो सरकार को देना चाहिए जवाब, सचिन पायलट ने आगे कहा- कांग्रेस ने सदन के अंदर इस मामले को उठाया, लेकिन नहीं आया कोई जवाब, सरकार को करनी चाहिए कुछ निर्णायक कार्रवाई, सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए, अगर किसी सूत्र ने किरोड़ी लाल मीणा को फोन टैपिंग की जानकारी दी थी, तो उन्हें उसका खुलासा करना चाहिए, फोन टैपिंग के सबूत मेज पर रखने चाहिए,ये गंभीर मामला है सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, सिर्फ पार्टी के लेवल पर कार्रवाई करना ठीक नहीं है

Google search engine