प्रदेश की सियासत और सोशल मीडिया पर एक मुद्दा बना है चर्चा का विषय, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट बीजेपी नेता वसुंधरा राजे से निकले आगे, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर सचिन पायलट के 5 मिलियन फॉलोअर्स हुए पुरे, वही पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के अभी है 4.9 मिलियन फॉलोअर्स, हालंकि इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत है अभी आगे, एक्स पर गहलोत के 5.1 मिलियन फॉलोअर्स है, वही सचिन पायलट के 5 मिलियन फॉलोअर्स पुरे होने पर उनके समर्थक दे रहे है उन्हें बधाई, वही बात अगर बात प्रदेश के कई और दिग्गज नेताओं की करे, तो सीएम भजनलाल शर्मा के अभी है 361.8K फॉलोअर्स, किरोड़ी लाल मीणा के है 750.8K फॉलोअर्स, सांसद हनुमान बेनीवाल के है 1.2 मिलियन फॉलोअर्स,
देखें प्रदेश के बाकी दिग्गज नेताओं के कितने है फॉलोअर्स
गोविन्द सिंह डोटासरा-1.6M
टीकाराम जूली- 61.6K
गजेंद्र सिंह शेखावत-613.8K
रविंद्र सिंह भाटी – 331.3K
ज्योति मिर्धा- 19.1K
दिव्या मदेरणा – 230.9K
दीया कुमारी- 558.3K
मदन राठौड़ – 16.6k
ज्योतिरादित्य सिंधिया 5.4M