8d414869 7260 412e 9a5f 8ffba73e665d
8d414869 7260 412e 9a5f 8ffba73e665d

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत के बाद भारतीय नेताओं की भी सामने आने लगी है प्रतिक्रिया, कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, इसके साथ ही सचिन पायलट ने भारत-अमेरिका संबंध को लेकर रखी अपनी बात, छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडिया से बात करते हुए बोले सचिन पायलट, कहा- हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है, हमने देशों के बीच जो संबंध बनाए हैं, वह इस बात पर निर्भर नहीं करते कि कौन जीतता है, लेकिन मैं नए राष्ट्रपति ट्रम्प को देता हूँ शुभकामनाएं और वह सभी चुनौतियों का सामना करने में होंगे सक्षम, मुझे विश्वास है कि वो भारत और अमेरिका के बीच सभी मुद्दों पर अपनाएंगे सकारात्मक रुख, पायलट ने अपने बयान में आगे कहा- किसी भी देश में जो लोकतांत्रिक प्रोसेस है, उसका सभी को करना चाहिए सम्मान, चुनाव में एक व्यक्ति जीतकर आए हैं, भारत-अमेरिका के संबंध किसी व्यक्ति पर नहीं हैं निर्भर, चाहे सरकार में कोई भी हो, लेकिन दोनों देशों के बीच हैं ऐतिहासिक संबंध

Leave a Reply