अश्लील पोस्टर को लेकर इशारों-इशारों में मेवाराम जैन ने हरीश चौधरी पर साधा निशाना! दिया बड़ा बयान

mewaram jain big statement
mewaram jain big statement

पोस्टर विवाद पर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मेवाराम जैन ने दी प्रतिक्रिया, बाड़मेर पहुंचते ही मेवाराम जैन का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, वही इस दौरान उन्होंने पोस्टर कांड पर कहा- आज सवेरे की घटना देखीं ये फोटो कैसे किस तरह से बाड़मेर, बालोतरा, बायतु में, जोधपुर में और जैसलमेर में लगाई गई, किस साजिश के तहत हुए ये आप सब जानते है, मैं इस पर बताना नहीं चाहता हूँ, इस पर हमारे नेता मौन क्यों है? किसके कहने पर यह हो रहा है आप सब लोग जानते होंगे, इसके साथ ही मेवाराम जैन ने यह भी कहा कि जब तीन दिन पहले मुझे कांग्रेस में लिया उसके बाद क्या हलचल हुई यह आपने देखा होगा, हम चरित्र में क्या है क्या नहीं यह जनता को पता है बताने की जरुरत नहीं, कौन दूध का धुला है कौन नहीं,इनका नार्को टेस्ट करवाले तो सबका पता लग जाएगा, इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए मेवाराम जैन ने स्थानीय स्तर पर हो रहे विरोध के सवाल पर कहा- विधानसभा प्रतिपक्ष नेता, पूर्व सीएम, प्रदेश प्रभारी समेत सभी पार्टी के जिम्मेदार लोगों की सहमति के साथ और बिना विरोधाभास मेरा निलंबन रद्द हुआ हैं, बीते चुनाव में कांग्रेस क्यों हारी इसपर विचार करना जरूरी, कांग्रेस की गुटबाजी की वजह से सिर्फ एक सीट को जीत पाए, चरित्र की बात करने वाले नार्को टेस्ट मेरे साथ करवा दें तो पता चलेगा कौन कितना चरित्रवान हैं

Google search engine