प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरत सिंह का हुआ निधन, जयपुर में इलाज के दौरान अस्पताल में ली अंतिम सांस, पिछले कई महीनों से भारत सिंह कुंदनपुर चल रहे बीमार, करीब एक माह से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा था उपचार, जयपुर से पहले कोटा मेडिकल कॉलेज में चला था ईलाज, 7 अक्टूबर दोपहर को पैतृक गांव कुंदनपुर में होगा अंतिम संस्कार, वही उनके निधन पर दिग्गज नेताओं ने जताया शोक, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी जताया दुख, कहा- पूर्व मंत्री श्री भरत सिंह कुंदनपुर के निधन का समाचार मिला। मैं कल ही SMS अस्पताल जाकर उनसे कुशलक्षेम पूछकर आया था। डॉक्टरों ने उनकी तबीयत में सुधार बताया था परन्तु आज ऐसा समाचार मेरे लिए व्यथित करने वाला है, भरत सिंह कुंदनपुर राजनीति एवं जनसेवा में बेबाकी एवं ईमानदारी की मिसाल थे। वो हाड़ौती क्षेत्र के कद्दावर नेता थे। मेरे उनके परिवार से संबंध उनके पिताजी के समय से थे जब मैं उनके साथ लोकसभा सांसद बना था। श्री भरत सिंह कुंदनपुर मेरे साथ मंत्री भी रहे, मैं ईश्वर से श्री भरत सिंह जी की आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।



























