राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान, किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से की बड़ी मांग, खरीफ फसल खराबे का मुआवजा अभी तक सभी प्रभावित किसानों को नहीं मिलने को लेकर बोले अशोक गहलोत, पूर्व सीएम गहलोत ने कहा- अलग-अलग जिलों के किसानों ने मिलकर मुझे अवगत करवाया है कि 2022 (संवत 2079), 2023 (संवत 2080) एवं 2024 (संवत 2081) के खरीफ फसल खराबे का मुआवजा अभी तक सभी प्रभावित किसानों को नहीं मिला है, गत वर्ष दिसंबर में मैंने जोधपुर के किसान प्रतिनिधिमंडल का 2023 के मुआवजे के लिए ज्ञापन मिलने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था, अभी तक भी इन किसानों को भी मुआवजा नहीं मिला है, गहलोत ने आगे कहा- भरतपुर के किसानों ने अवगत करवाया है कि 2022 के फसल खराबे का मुआवजा भी लगभग 17,000 किसानों को ही मिला है जबकि करीब 19,000 किसान आज भी मुआवजे के इंतजार में हैं, 2024 के फसल मुआवजे के मिलने की प्रक्रिया भी अभी शुरू नहीं हुई है, ऐसी परिस्थितियों के कारण अब किसानों में आक्रोश है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अविलंब इसका रिव्यू करना चाहिए कि किसानों के हक का मुआवजा कहां अटका हुआ है, किसानों की राहत जल्द से जल्द उनके पास पहुंचनी चाहिए



























