प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, रेवदर से विधायक मोतीराम कोली को मोबाइल फोन पर जान से मारने की मिली धमकी, वही इस मामले में विधायक ने रेवदर थाने में दी रिपोर्ट, विधायक कोली ने पुलिस को कहा- कॉलर ने कहा कि एमएलए की गर्मी उतार दूंगा मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाले ने कहा- पहले भी एक बार मारने की कोशिश की गई पर तू बच गया, अब एक महीने के अंदर दुर्घटना में उड़ा दूंगा, तुझे नहीं छोडूंगा, इन ही नहीं कॉलर ने तू-तड़ाके से बात करते हुए विधायक को जान से मारने की धमकी दी, वही रिपोर्ट मिलते ही पुलिस जुटी है मामले की जांच में, सीआई सीताराम ने बताया कि मामले को लेकर जिला मुख्यालय से कॉल लोकेशन व डिटेल मंगवाई गई है



























