लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में आज आयोजित होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, भाजपा गत शनिवार जारी कर चुकी है 195 प्रत्याशियों की पहली सूची, भाजपा की पहली सूची आने के बाद कांग्रेस में बढ़ी हलचल, राजस्थान की सभी 25 सीटों पर नामों को लेकर दिल्ली में पहले भी हो चुकी स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक, लेकिन उस समय पैनल पर प्रदेश कांग्रेस नहीं कर सकी थी ज्यादा काम, इसलिए बैठक में नहीं हो सका था कोई निर्णय, अब नए सिरे से तैयार किए गए हैं पैनल, अब पैनल के नामों पर सीटवार होगा मंथन, स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में जिन नामों पर बनेगी सहमति, उन नामों को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा, सीईसी की बैठक भी 7 मार्च को होगी आयोजित, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी रजनी पाटिल की अध्यक्षता में, इस बैठक में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कमेटी के सदस्य होंगे शामिल
होम ब्रेकिंग न्यूज़ लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक...