लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान से खबर, भाजपा पहली सूची में प्रदेश की 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवार कर चुकी है घोषित, भाजपा की लिस्ट के बाद कांग्रेस की लिस्ट का है अब इंतजार, 5 मार्च के बाद आ सकती है कांग्रेस की लिस्ट, सियासी गलियारों में कांग्रेस की लिस्ट को लेकर चर्चाएं, अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह, डॉ. करण सिंह यादव, ललित यादव और संदीप यादव, झालावाड़-बारां से प्रमोद जैन भाया, रामनारायण मीणा, चूरू से रामसिंह कस्वां, कृष्णा पूनिया, रफीक मंडेलिया, सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी, अब कांग्रेस में शामिल होते हैं राहुल कस्वां तो उतारे जा सकते हैं चूरू सीट से, कोटा से अशोक चांदना, शांति धारीवाल, रामनारायण मीणा, उदयपुर से दयाराम परमार, रामलाल मीणा, बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल, शिमला नायक और मोडाराम के नाम की चर्चा, जोधपुर से महेंद्र विश्नोई, मानवेंद्र सिंह जसोल, के नाम पर चर्चा, कुछ जानकार वैभव गहलोत को फिर से टिकट दिए जाने की कह रहे बात, जालोर से रतन देवासी, ओम सिंह के नाम की चर्चा, जालौर से वैभव गहलोत के नाम को लेकर भी चल रहा मंथन, भरतपुर से भजनलाल जाटव या संजना जाटव पर खेला जा सकता है दांव, पाली से संगीता बेनीवाल, बद्रीराम जाखड़, दिव्या मदेरणा, सुनील चौधरी के नाम की चर्चा, सीकर से महादेव सिंह खंडेला, कैप्टन अरविंद सिंह और सीताराम लांबा, चित्तौड़गढ़ में किसी राजपूत नेता को उतार सकती है पार्टी, बांसवाड़ा में क्षेत्रीय पार्टी बाप से किया जा रहा है संपर्क, कांग्रेस इस सीट पर कर सकती है गठबंधन, हॉट सीट नागौर से हरेंद्र मिर्धा, मनीष मिर्धा, चेतन डूडी, मुकेश भाकर के नाम पर हो रहा विचार, नागौर सीट पर रालोपा के साथ गठबंधन होने की भी चर्चा, बाड़मेर से हेमाराम चौधरी, कर्नल सोनाराम और प्रभा चौधरी के नाम की चर्चा, हेमाराम ने विधानसभा चुनावों में चुनाव नहीं लड़ने की कर दी थी घोषणा, हेमाराम ने ट्वीट कर चुनाव लड़ने के दिए थे संकेत