राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का मतभेद होता दिखाई दे रहा है खत्म, विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दिग्गज हो गए एक, कांग्रेस आलाकमान को दोनों नेताओं ने दे दिया है संदेश कि हम दोनों मिलकर सरकार कराएंगे रिपीट, क्योंकि गहलोत और पायलट ने बीते दिन कहा कि हम है एकजुट, सीएम गहलोत ने दिया था बयान कि हम है एकजुट, उनके साथ जो लोग गए थे उनके करीब करीब सभी के टिकट है फाइनल, एक भी टिकट पर मैंने नहीं किया है ऑब्जेक्शन, इस पर आप अंदाजा लगा सकते हो कि हम हैं एक साथ, वहीं इसके बाद सचिन पायलट ने भी कहा कि मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि हमारे बीच बन चुकी है प्यार-मोहब्बत की मिसाल, वहीं आज पायलट ने प्रियंका गांधी के सामने दौसा में कहा कि मनभेद भूल जाओ, मोहब्बत की चर्चा कल भी हो गई, सब लोगों को साथ लेकर चलना है, ऐसे में अब राजस्थान की राजनीति में होने लगी चर्चा, क्या गहलोत-पायलट एक होकर सरकार को करा पाएंगे रिपीट? क्या राजस्थान की राजनीति में बनेगा एक नया इसिहास?