राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा ने पकड़ा जोर, भारत-पाक तनाव को लेकर मंत्रिमंडल में फेरबदल टल गया था, लेकिन अब जल्द फेरबदल देखने को मिल सकता है, पार्टी आलाकमान से भी भजनलाल को मिल चुकी है हरी झंडी, वही आज सीएम भजनलाल दिल्ली में कर रहे है पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात, सूत्रों के अनुसार PM मोदी और अमित शाह से भी मिल सकते है भजनलाल, वही प्रदेश के नेताओं की बयानबाजी पर भी आलाकमान रख रहा है नजर, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य को लेकर भी पिछले दिनों हुआ था विवाद, इसके बाद आलाकमान की फटकार के बाद विधायक के तेवर हुए थे नरम, इसे लेकर भी सीएम से मांगी जा सकती है रिपोर्ट, बता दें मिली जानकारी के अनुसार सीएम के नए मंत्रिमंडल ने कई नए चेहरे हो सकते है शामिल, वहीं विस्तार के दौरान अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को मिलेगा प्रमोशन, जबकि जिन विभागों में नहीं हुए संतोषजनक कार्य, उन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से किया जा सकता है बाहर, इसके साथ ही आधा दर्जन मंत्रियों को संगठन में किया जा सकता है शिफ्ट, वही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के विभाग में भी किया जा सकता है फेरबदल, माना तो यह भी जा रहा है कि वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को भी मिल सकता है मौका, सूत्रों के अनुसार पाली जिले के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह, वही सीएम भजनलाल के दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश में हो सकता है बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, वही प्रदेश के राजनितिक पंडितों और सोशल मीडिया पर कई यूजर का कहना है कि सीएम भजनलाल के परफॉरमेंस से खुश नहीं है आलाकमान, पॉलिटॉक्स न्यूज़ इन बातों की नहीं करता पुष्टि