राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नकारे एग्जिट पोल के नतीजे, कर दिया है बड़ा दावा, प्रदेश में फिर से 25 सीटें जीतने का किया है दावा, एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही करीब 17 से 19 सीटें, सीएम भजनलाल ने कहा कि एग्जिट पोल केवल अनुमान, हम जीत रहें 25 की 25 सीटें, क्लीन स्वीप की लगाएंगे हैट्रिक, पूर्व गहलोत सरकार पर भी लगाए आरोप, बिजली खरीद को लेकर साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना, कहा – बाहरी राज्यों से ज्यादा दामों पर किया एमओयू साइन, अब तक चुका रहे पूर्ववर्ती सरकार का भार, प्रदेशवासियों को यथा संभव बिजली पहुंचाने की सरकार कर रही जीतोड़ कोशिश।