प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा- आज हालात ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भी बेबस हैं, क्योंकि उनकी बात को चपरासी, एसडीएम और तहसीलदार तक नहीं सुनते, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- सीएमआर में बैठकर थोथी गाल बजाई करने का नहीं है कोई फायदा,राज्य के 70 साल के इतिहास में इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं रही कि न विकास हो, न विजन और न जनता का काम हो रहा हो, विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार की नाक में नकेल डालकर उसे मजबूर कर देगी कि वह जनता की आवाज सुने और उनके काम करे



























