‘सीएम- मंत्रियों की चपरासी तक नहीं सुनते’- डोटासरा का बड़ा बयान

rajasthan politics
rajasthan politics

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा- आज हालात ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भी बेबस हैं, क्योंकि उनकी बात को चपरासी, एसडीएम और तहसीलदार तक नहीं सुनते, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- सीएमआर में बैठकर थोथी गाल बजाई करने का नहीं है कोई फायदा,राज्य के 70 साल के इतिहास में इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं रही कि न विकास हो, न विजन और न जनता का काम हो रहा हो, विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार की नाक में नकेल डालकर उसे मजबूर कर देगी कि वह जनता की आवाज सुने और उनके काम करे

Google search engine