राजस्थान की भजनलाल सरकार में एक मंत्री ऐसे भी जो नहीं दे पा रहे मीडिया के सवालों का जवाब, राइजिंग राजस्थान में हुए MOU से जुड़े सवाल पर मंत्री जी का आ रहा है एक ही जवाब कि हर महीने की 11 तारीख को देंगे अपडेट, यह मंत्री और कोई नहीं यह है उद्योग और खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई, आज प्रेस वार्ता में मंत्री विश्नोई ने सीएम भजनलाल शर्मा को विकास पुरुष बताते हुए कहा- हर महीने कि 11 तारीख को राइजिंग राजस्थान की देंगे अपडेट, बता दें करीब दो लाख करोड़ के MOU धरातल पर उतरने का दावा किया, सऊदी अरब से बड़ा निवेश आने का भी दावा किया, हालांकि प्रेस वार्ता में मंत्री जी ने अपने जिले बाड़मेर में सोलर निवेश में आ रही समस्याओं पर साध ली चुप्पी, इस दौरान मंत्री जी से पूछा गया कि कितने निवेश धरातल पर उतरे? इस पर कहा- हर महीने की 11 तारीख को देंगे अपडेट, मुख्यमंत्री जी इस विषय पर देंगे जानकारी, ऐसे में यह चर्चा हो रही है कि क्या उद्योग मंत्री को ही नहीं पता की राइजिंग राजस्थान में कितना हुआ निवेश और कितना धरातल पर उतरे?