Politalks.News/Rajasthan/IGMPY. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं को मातृत्व पोषण योजना का तौहफा दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना (IGMPY) का शुभारंभ किया. योजना के तहत सुरक्षित मातृत्व और जच्चा बच्चा के लिए पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए 6 हजार रुपये सीधे जननी के खाते में जमा कराए जाएंगे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय से इस योजना को लॉन्च किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि माता और होने वाली संतान के पोषण और आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इस योजना को शुरु किया गया है.
शासन सचिन और महिला बाल विकास डॉ.कृष्णकांत पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पीपीपी मोड पर योजना को राज्य के चार जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में शुरु किया गया है. योजना के तहत गर्भवती महिला को वित्तीय सहायता के तौर पर 5 चरणों में 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लॉन्च की गई यह योजना मृत्यु दर को कम करने में सहायक सिद्ध होगी. इस योजना से अब दूसरी संतान पर भी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: जाट महापंचायत ने आरक्षण के लिए दी आंदोलन की चेतावनी तो बोले डोटासरा- भाजपा करे केंद्र में प्रयास
इस योजना का जिक्र सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण-2020-21 में किया था. महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व प्रदान करने वाली ये योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जटिलता को कम करने में सहायक होगी. राजस्थान पहला राज्य होगा, जिसमें दूसरी संतान पर सहायता मिलेगी. योजना का 100 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार वहन करेगी. अंत में मुख्यमंत्री गहलोत सहित अन्य उपस्थित गणमान्यजनों ने योजना का कैलेंडर भी लॉन्च किया. योजना लॉन्च के मौके पर महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और सीएस निरंजन आर्य सहित वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे.