राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- मुख्यमंत्री जी.. चुनाव से डरते क्यों हैं? लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जी के सांसद निर्वाचित होने के बाद पिछले 1 साल से श्रीगंगानगर जिला प्रमुख का पद रिक्त पड़ा है, लेकिन सरकार चुनाव कराने से घबरा रही है, भाजपा सरकार को हार का ऐसा डर सता रहा है कि 2 बार जिला प्रमुख का चुनाव स्थगित करवा चुकी है, और अब तीसरी बार चुनाव स्थगित कराने की तैयारी में है, पीसीसी चीफ ने आगे कहा- हैरानी की बात है कि जोन संख्या-16 का चुनाव बार-बार टाला जा रहा है, जबकि इसके पश्चात रिक्त हुए जोन संख्या 15 के जिला परिषद सदस्य के पद हेतु उपचुनाव 14 फरवरी 2025 को संपन्न हो चुका है जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली, उस समय जोन संख्या-16 का भी पद रिक्त था, लेकिन डरपोक भाजपाईयों ने जानबूझकर चुनाव नहीं कराया, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अब, जोन संख्या-16 एवं जिला प्रमुख का चुनाव कराने की 16 मई 2025 को घोषणा की गई, लेकिन भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक जिला परिषद के जोन संख्या-22 की निर्वाचित सदस्य ममता सारण जी का त्यागपत्र 25 अप्रैल 2025 को बैकडेट में प्रस्तुत कर, जिला प्रमुख ने बैकडेट में स्वीकृत कर राज्य निर्वाचन आयोग को 31 मई 2025 को भेजा दिया, अब सरकार के दबाव में जिला प्रमुख का चुनाव जो 10 जून को 2025 को होना है, इसको निरस्त करने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से की जा रही है, यह पूरी तरह संविधान के खिलाफ और लोकतंत्र की हत्या होगी, डोटासरा ने आगे कहा- इतना ही नहीं आदिनांक तक जिला प्रमुख का चार्ज कविता रैगर जी भाजपा की निर्वाचित सदस्य को दे रखा है, जबकि बहुमत आज भी कांग्रेस का है, संविधान की धज्जियां उड़ाकर वन स्टेट वन इलेक्शन की बात करने वालों को शर्म आनी चाहिए, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होने के पश्चात चुनाव स्थगित नहीं किया जा सकता है, और न ही राज्य सरकार क़ानूनन चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर सकती है, बार-बार चुनाव टालना और निर्वाचन प्रक्रिया में मनमानी करना संविधान के खिलाफ है, भाजपा द्वारा जिस प्रकार से लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमला किया जा रहा है, यह अस्वीकार्य है