bhajanlal sharma
bhajanlal sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता के सामने रखे 9 संकल्प, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन 9 संकल्पों को एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री भजनलाल ने बताया 9 आग्रह, कहा- पहला- पानी की बूंद-बूंद बचाएं, जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को करें जागरूक, दूसरा- गांव गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति करिए जागरुक, तीसरा- अपने गांव, मोहल्ले, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए करिए काम, चौथा- जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट्स को करिए प्रमोट, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स का ही करिए इस्तेमाल, पांचवा- जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, छठा- प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा करते रहिए जागरुक, सातवां- मिलेट्स को श्री अन्न को अपने जीवन में करिए शामिल, इसका करिए खूब प्रचार प्रसार, आठवां- फिटनेस, योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का बनाइए अभिन्न हिस्सा, नौवां- कम से कम एक गरीब परिवार का बनिए संबल, उसकी करिए मदद, यह भारत में गरीबी दूर करने के लिए है जरूरी, बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में रखे थे यह संकल्प

Leave a Reply