इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर दी गई सीएम शर्मा को जान से मारने की धमकी, धमकी मिलने के बाद तुरंत हरकत में आई तमाम जांच एजेंसियां, मिली जानकारी अनुसार जिस नंबर से दी गई धमकी उसको ट्रेस करते हुए पुलिस पहुंची दौसा जेल, दौसा के सालवास स्थित विशिष्ट जेल से दी गई है धमकी, जेल में बंद दार्जिलिंग निवासी बंदी नीमो द्वारा दी गई धमकी, वही दौसा पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चला बरामद किए आधा दर्जन से अधिक मोबाइल, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ कर रहे पूरे मामले के मॉनिटरिंग इससे पहले जयपुर सेंट्रल जेल से भी एक बंदी द्वारा दी गई थी सीएम को जान से मारने की धमकी, अब फिर दूसरी बार जेल के अंदर से ही दी गई सीएम को जान से मारने की धमकी, इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय भी बनाया हुआ है पूरे मामले पर अपनी नजर