सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रविवार को हुआ भव्य समापन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने की शिरकत, समारोह में राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया, शिक्षा, नवाचार, उद्यमिता, कला, पर्यावरण, और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 युवाओं को ‘यूथ आइकन अवॉर्ड’ से नवाजा गया, मुख्यमंत्री ने ‘युवा साथी केंद्र’ का भी किया वर्चुअल उद्घाटन, कौशल विकास, शिक्षा, और रोजगार के क्षेत्र में युवाओं के लिए मददगार बताया।