राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र के वादों को पूरा करते हुए की बड़ी घोषणाएं, आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने की घोषणाएं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के लिए देय वित्तीय सहायता को प्रति परिवार 6 हजार रूपए वार्षिक से बढ़ाकर 12 हजार रूपए प्रति वर्ष किया, प्रथम चरण में प्रति परिवार देय सहायता राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपए वार्षिक करने की घोषणा की, इससे राजकोष पर 1300 करोड़ रूपए का आएगा अतिरिक्त भार, गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP के ऊपर बोनस प्रदान करके 2 हजार 700 प्रति क्विंटल पर खरीदे जाने की घोषणा की, इस पर 250 करोड़ रूपए होंगे खर्च, जरूरतमंद व्यक्तियों को समुचित सामाजिक सुरक्षा देने की दृष्टि से एक हजार 500 रूपए मासिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा की, प्रथम चरण में वर्तमान में देय एक हजार रूपए मासिक पेंशन को आगामी वर्ष से बढ़ाकर एक हजार 150 रूपए करने की घोषणा की, इस पर 1800 करोड़ रूपए का होगा व्यय, प्रदेश में रह रहे अनेकों पाक-विस्थापित परिवारों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें आवास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु विशेष योजना लाने की घोषणा की