प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भारत आदिवासी पार्टी के विधायक द्वारा 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने से जुड़ा प्रकरण, रिश्वत मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से आज बाप MLA जयकृष्ण पटेल को मिली जमानत, बागीदौरा-बांसवाड़ा विधायक जयकृष्ण पटेल, चचेरे भाई ग्राम कानेला-चांदनवाड़ा, तहसील आनंदपुरी निवासी विजय कुमार पटेल, जगतपुरा निवासी लक्ष्मण सिंह मीणा, अलवर निवासी जगराम मीणा को हाईकोर्ट से मिली जमानत, विधायक जयकृष्ण व विजय पटेल 4 मई एवं लक्ष्मण व जगराम 5 मई को हुए थे गिरफ्तार, जस्टिस अनिल कुमार उपमन की बेंच ने चारों की जमानत याचिकाएं की स्वीकार, चालान पेश होने, 4 मई से हिरासत में होने व ट्रायल में समय लगने के आधार पर हुई स्वीकार, इस मामले में एडवोकेट कपिल गुप्ता एसोसिएट ने आरोपी जगराम मीणा की ओर से की पैरवी, वही इस मामले में आरोपी विधायक जयकृष्ण पटेल का PA रोहित उर्फ रोहिताश मीणा है फरार, ACB में शिकायतकर्ता रविन्द्र और भाई सुमंत ने 4 अप्रैल को दी थी शिकायत, विधायक ने 500 किलोमीटर दूर टोडाभीम क्षेत्र में स्थित खानों के विधानसभा में लगाए प्रश्न, विधानसभा से प्रश्नों को वापस लेने एवं मदद की एवज में मांगे थे ढाई करोड़ रुपए



























