प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, अंता हार के बाद नरेश मीणा की फिर बड़ी कानूनी मुश्किलें, भाजपा नेता ने दर्ज करवाई FIR , PM मोदी और CM भजनलाल शर्मा पर अभद्र टिप्पणी का है आरोप, सपोटरा थाने में दर्ज हुई है FIR , मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डूंगरी बांध के विरोध में आयोजित हुई महापंचायत मे भडकाऊ भाषण देने को लेकर नरेश मीणा के विरुद्ध सपोटरा थाने में दर्ज की गई है FIR , बीजेपी जिला विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दर्ज कराई FIR



























