प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों के खरीद-फरोख्त का केस हुआ बंद, राजस्थान हाईकोर्ट ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में ACB द्वारा दर्ज एफआईआर को किया रद्द, सचिन पायलट द्वारा तत्कालीन अशोक गहलोत की सरकार को गिराने के लिए निर्दलीय एमएलए की खरीद फरोख्त करने को लेकर एसीबी ने दर्ज किया था मामला, साल 2020 में राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने ही नेता सचिन पायलट पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने सरकार गिराने की रची थी साज़िश, इसके लिए पहले एसओजी और बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में मामला कराया गया था दर्ज, वही अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसे फर्जी मानते हुए कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट की दाख़िल, जिसे राजस्थान हाईकोर्ट ने किया स्वीकार, फैसले के बाद सभी आरोपियों को मिली क्लीन चिट, वही एक मीडिया चैनल ने जब सचिन पायलट से इस मामले पर किया सवाल कि क्या लगता है, पहले वाली सरकार ने फर्जी मामला दर्ज कराया था? तो पायलट मुस्कराए ओर बोले कि जब आप कह रहे हो और कोर्ट का निर्णय आ चुका है तो मुझसे क्या कहलवाना चाहते हो



























