sachin pilot on si bharti exam
sachin pilot on si bharti exam

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, आज जयपुर में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने भजनलाल सरकार के एक साल को पूरी तरह से बताया विफल, SI भर्ती पर सचिन पायलट ने कहा- सरकार पूरी तरह कंफ्यूज है, मंत्री कह रहे हैं रद्द करवाएंगे, सरकार कह रही है रद्द नहीं कर सकते हैं, सरकार के भीतर गतिरोध जो चल रहा है उसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है, एक स्पष्ट निति होनी चाहिए, एक स्पष्ट निर्णय होना चाहिए, कितने महीने हो गए है इसको, पता नहीं पड़ रहा है कि सरकार चाहती क्या है?

Leave a Reply