दौसा के नतीजे और सचिन पायलट को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल का बड़ा बयान

rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के आए नतीजे, 5 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की सीट, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर BAP पार्टी को मिली जीत, वही चर्चा में रहने वाली दौसा सीट पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की हुई हार, कांग्रेस के DC बैरवा जीते है चुनाव, वही दौसा के नतीजे पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन अग्रवाल ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर कहा- 2023 में सचिन पायलट के नेतृत्व में दौसा में कांग्रेस को 50949 वोटों के अंतर से जीत मिली,
2024 में सचिन पायलट के ही नेतृत्व में सिर्फ 2300 वोटों के अंतर से बम्पर जीत मिली, यह तो मानना ही पड़ेगा की पूरे राजस्थान में भले ही सचिन जी की कोई फालोइंग न हो दौसा में तो बढ़ गई है

Google search engine